प्रदेश सरकार शिक्षकों को देगी यह तोहफा,जानें किसको मिलेगा यह लाभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 28, 2023

प्रदेश सरकार शिक्षकों को देगी यह तोहफा,जानें किसको मिलेगा यह लाभ

लखनऊ यूपी प्रदेश सरकार परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को पदोन्नति करने जा रही है। सरकार की ओर से इसका मसौदा तैयार कर लिया गया है।बताया जा रहा है कि इसमें 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत चुने गए शिक्षकों को भी प्रमोशन का अवसर प्रदान किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार प्रमोशन की प्रक्रिया 8 नवंबर तक पूरी कर दी जाएगी। सरकार की तरफ से स्पष्ट किया गया है की प्रमोशन का फायदा उन्हीं शिक्षकों को मिलेगा जिन्होंने 5 साल की सेवा पूरी कर ली है।बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 15 अक्टूबर को एक आदेश जारी किया था जिसमें 30 सितंबर 2023 तक 5 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को भी शामिल करने का आदेश दिया गया था। जिससे अब इस रेस में 68500 भर्ती हुए शिक्षक भी शामिल हो गए हैं।त्रुटि रहित सीनियर की लिस्ट को अपलोड करने का एक प्रमाण पत्र  बीएसए को देना होगा। ध्यान देने वाली बात है कि शिक्षकों की सीनियर्स लिस्ट मानव संपदा पोर्टल पर 24 जुलाई तक अपलोड की गई थी, प्रयागराज के साथ ही कई जिलों में 2009 से नियुक्त शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाई है। प्रमोशन का मामला पिछले 6 महीने से चर्चा में है। वहीं शिक्षकों का कहना है कि समय से प्रमोशन न होने से उन्हें हर महीने नुकसान हो रहा है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad