ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत,पति घायल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 19, 2023

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत,पति घायल

 

आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया चक्का जाम

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत चितईपुर से अदलपुरा जाने वाले रोड पर करसड़ा में गुरुवार को अपराह्न लगभग 3 बजे ईट लदी ट्रैक्टर के चपेट में आने से मिर्जापुर जिले के चुनार निवासी बाइक सवार40 वर्षीय सविता देवी की मौत हो गई और पति राजकुमार साहनी उम्र 50 वर्ष घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार साहनी अपने निवास स्थान चुनार से बाइक पर अपनी पत्नी को बिठाकर रामनगर स्थित अपने बड़े लड़के से मिलने जा रहे थे कि अचानक जाते समय रास्ते में करसड़ा में पीछे से आ रही ट्रैक्टर बाइक में धक्का मार दी, जिससे असंतुलित होकर बाइक सड़क पर गिर गई। ट्रैक्टर की चपेट में आने से पत्नी सविता देवी की कुचलकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पति राजकुमार साहनी घायल हो गये। चालक के घबराकर भागने के चक्कर में घटनास्थल पर ट्रैक्टर भी पलट गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के दौरान आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने चितईपुर अदलपुरा रोड पर चक्का जाम कर दिया जिससे लगभग एक घंटा आवागमन बाधित रहा। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी विदुष सक्सेना तथा रोहनिया थाना प्रभारी पंकज अम्बष्ट व चौकी प्रभारी आखरी ने मुआवजे की मांग कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझा बुझाकर तथा आश्वासन देकर घंटो बाद देर शाम जाम को समाप्त कराया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad