फोटो प्रतीकात्मक
बिहार भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम रेल मंडल पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान गुड़िया देवी 26 वर्ष और उसके पुत्र प्रियांशु और कल्लू के रूप में हुई है जो दुलौर टोला के रहने वाले थे।यह घटना सेमरांव रेलवे क्रासिंग के पास हुई है। थानाध्यक्ष के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है।घटना में मायके वालों का आरोप है कि तीनों की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला ट्रेन से कटकर मौत का लगता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment