पत्रकारों पर कार्रवाई के खिलाफ माकपा ने जुलूस निकाल सौंपा पत्रक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 5, 2023

पत्रकारों पर कार्रवाई के खिलाफ माकपा ने जुलूस निकाल सौंपा पत्रक

 

चंदौली चकिया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पुलिस द्वारा मीडिया संस्थान न्यूज क्लिक के प्रधान संपादक प्रवीर पुरकायस्थ और प्रशासक अमित चक्रवर्ती की यूएपीए के तहत गिरफ्तारी और न्यूज क्लिक पर तालाबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर जुलूस निकाला और उपजिला अधिकारी चकिया को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने पत्रक के माध्यम से आरोप लगाया कि भारत में स्वतंत्र मीडिया का गला घोटने के मकसद से सरकार द्वारा की गई अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। कहा गया की पार्टी इस कदम की कठोर निंदा करती है और न्यूज क्लिक पर लगे प्रतिबंध को हटाने तथा प्रवीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को अभिलंब रिहा किए जाने की मांग करती है, साथ ही यूएपीए को निरस्त करने की भी मांग की गई। इस मौके पर शंभू नाथ यादव, बजरंगी विश्वकर्मा, नंदलाल, गौरी शंकर विश्वकर्मा, भृगु नाथ विश्वकर्मा, जयनाथ, रामनिवास पांडे, वीरेंद्र विश्वकर्मा, रामविलास, दिनेश कुमार, गुलाब सिंह, परमानंद, सिपाही सिंह सहित संगठन के कई लोग मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad