कुशीनगर यूपी जिले में हुए एक एनकाउंटर को जानकार इसे अपने आप में पहला मान रहे हैं।पहला मानने का मतलब यह है कि यूपी में आए दिन पुलिस बदमाशों का एनकाउंटर करती रहती है लेकिन यहां महिला एसएचओ के नेतृत्व में महिला सिपाहियों ने 25 हजार के इनामी को एनकाउंटर के बाद दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पिछले दिन रामकोला थाना क्षेत्र मेहंदीगंज नहर के पास मुठभेड़ में बदमाश इनामुल के पैर में गोली लग गई। अभियुक्त के ऊपर अलग-अलग जिलों में कई मुकदमें दर्ज थे।इस मुठभेड़ को एसएचओ बर्वापट्टी सुमन सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। बदमाश के पास से असलहे, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment