रुके मानदेय के लिए रसोईयों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 31, 2023

रुके मानदेय के लिए रसोईयों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

4 महीने से रुके हुए मानदेय को एक मुस्त तत्काल भेंजा जाए- मंजू

चंदौली हम रसोईया लगातार विद्यालय में खाना बनाने का काम कर रही हैं किंतु हमारा मानदेय 4 महीने से रुका हुआ है। जिससे हमारी हालत दयनीय होती जा रही है।हम मांग करते हैं कि हमारा रुका हुआ मानदेय तत्काल एकमुस्त भेजा जाए। उक्त बातें स्थानीय बिछिया धरना स्थल से जिलाधिकारी कार्यालय तक उत्तर प्रदेश मिड- डे- मील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपने के दौरान हुई सभा को संबोधित 

करते हुए उत्तर प्रदेश मिड डे मील वर्कर्स यूनियन चंदौली की जिला संयोजक मंजू पासवान ने कही।उन्होंने कहा कि हम रसोइया कर्मी  बहुत अल्प मानदेय और बेहद कठिन परिस्थितियों में अपने कार्य को वर्षो से कुशलता पूर्वक संपादित करती आ रही हैं।  मिलने वाली बहुत अल्प 2000/ रु मानदेय की राशि भी आज तक कभी  भी नियमित रूप से नही मिली।  वर्तमान समय में  भी 4 माह का मानदेय बकाया है नवीनीकरण के नाम पर मनमाने ढंग से निष्कासन आम बात हो गई है। सरोज ने कहा की खाना बनाने के साथ सफाई कर्मचारी से लेकर चपरासी तक के सारे काम हमे करने पड़ते हैं।  कोई अकास्मिक और बीमारी का कोई अवकाश नही मिलता। रसोईया सुशीला ने मांग करते हुए कहा की पूरे जिले के सभी विद्यालयों को एक सर्कुलर जारी किए जाने वाले दुर्व्यवहार पर रोक लगाई जाए,विद्यालयों में खाना बनाने के कार्य के अलावा कराई जा रही बेगार पर रोक लगाने के लिए आदेशित किया जाय। नवीनीकरण के नाम पर निष्कासित की गई समस्त रसोईया कर्मियों को सेवा में बहाल किया जाय तथा सभी विद्यालयों के रोसोइघर फायर ब्रिगेड के मानक के अनुरूप बनाया जाएं।मार्च तथा सभा में निर्मला,कुमारी,झन्नी, मुराही,गुड्डी, हीरा, रजवंती,सुशीला,रिंकी सहित दर्जनों रसोईया शामिल रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad