रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के असवारी गांव में निर्माण खंड भवन 1 द्वारा राजातालाब जक्खिनी से असवारी संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। जिसके गुणवत्ता के बारे में स्थानीय जनता द्वारा शिकायत करने पर सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के प्रतिनिधि शिवधनी पटेल द्वारा औचक निरीक्षण के उपरांत कार्य के गुणवत्ता में घोर लापरवाही पर एक्सिएन से फोन द्वारा सूचित कर कार्य को ठेकेदार द्वारा मानक के अनुरूप नहीं कराए जाने पर कार्य रूकवाते हुए कड़े एक्सन लेने तथा सड़क की जॉच कराए जाने को कहा गया। मौके पर दीपक पटेल, शिवधनी, नागेंद्र, रीऋपटेल, राहुल सिंह, हरीशचंद्र, पारस पटेल, ओमप्रकाश समाजसेवी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment