करियर गुरु ने विद्यार्थियों को अपनी रुचि व योग्यता के अनुसार सही करियर चुनने का दिया ज्ञान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 11, 2023

करियर गुरु ने विद्यार्थियों को अपनी रुचि व योग्यता के अनुसार सही करियर चुनने का दिया ज्ञान

अवादा फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव नागेपुर व जख्खिनी में कराया करियर काउंसलिंग का किया आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव  नागेपुर शिवचरण स्मारक इंटर कॉलेज तथा राजकीय अभिनव इंटर कालेज जक्खिनी में करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया।जिसका उद्घाटन फाउंडेशन के मैनेजर दीपक जेना और स्कूल के मैनेजर संजय पटेल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध  करियर लॉन्चर के विशेषज्ञ संकेत बगला  विद्यार्थियों को अपनी रुचि एवं योग्यता के अनुसार सही करियर चुनने के लिए विस्तार पूर्वक मार्गदर्शन दिया।जिससे विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में 

जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला और उन्हें उनके रूचि के हिसाब से सबसे उपयुक्त पढ़ाई और करियर पथ का चयन करने में मदद मिलेगी। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के सोशियो इकोनॉमिक बैकग्राउंड को ध्यान में रखकर तैयार किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा किए गए सवालों का करियर गुरु संकेत बगला ने विस्तार पूर्वक जवाब दिया।अवादा फाउंडेशन द्वारा जयापुर और नागेपुर के बच्चों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी रितु पटवारी ने कहा कि जयापुर और नागेपुर के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के  लिए एक क्रांतिकारी पहल  की हैं।  करियर काउंसिलिंग से छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार पथ चुनने में मदद मिलेगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनी पटेल, राहुल नारायण सिंह, अनिल पटेल एवं समस्त शिक्षक उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad