रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। बिजली के खंभे में करंट उतरने से शहावाबाद निवासी लालबहादुर उर्फ गुद्दन यादव के गाय की मौत हो गयी। पशु पालक गुद्दन यादव ने बताया की लोहे के बिजली के खंभे में बेतरतीब केबल जोडे गये थे जिससे खंभे मे करेंट प्रवाहित हो रहा था। उसी खंभे के पास से जा रही गाय सट गयी जिससे गाय की मौत हो गयी।स्थानीय लोगों का कहना था कि सड़क चौडीकरण में खंभे शिफ्ट किए जा रहे है। बिजली मिस्त्री जल्द बाजी में तारो को जोड रहे है जिससे चिंगारी निकलती रहती है।पशु मालिक ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है ।
No comments:
Post a Comment