महात्मा गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर अवादा फाउंडेशन संस्था ने स्वच्छता अभियान के तहत किया साफ-सफाई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 1, 2023

महात्मा गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर अवादा फाउंडेशन संस्था ने स्वच्छता अभियान के तहत किया साफ-सफाई

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान रविवार को अवादा फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श गांव जयापुर में ग्राम प्रधान राजकुमार यादव की उपस्थिति में तथा नागेपुर में ग्राम प्रधान मुकेश पटेल की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई किया गया। जिसके दौरान अवदा फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी रितु पटवारी ने बताया कि सिर्फ स्वछता ही नहीं बल्कि समृद्ध के दिशा में एक कदम और बढ़ाना ही हमारा मूल उद्देश्य है। संस्था द्वारा इन दोनों गांव के लोगों को समृद्ध बनाने के लिए कंप्यूटर ट्रेनिंग व कोचिंग सेंटर तथा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का संचालित किया जा रहा है। जिससे गांव के गरीब वर्ग के लोग काफी लाभान्वित हो रहे हैं और खुश भी हैं। संस्था ने स्वच्छता से शिक्षा तक विगत सात वर्षों में नागेपुर तथा जयापुर का चेहरा बदल दिया। संस्था द्वारा गांव के लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए गांव के गलियों मोहल्लों सड़कों का झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया। इस दौरान राहुल नारायण पटेल ,अनिल कुमार सहित संस्था के सभी लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad