सरस्वती शिशु मंदिर में रक्तदान शिविर संपन्न,21 लोगों ने रक्तदान किया - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 31, 2023

सरस्वती शिशु मंदिर में रक्तदान शिविर संपन्न,21 लोगों ने रक्तदान किया

 

कार्यक्रम का आयोजन युवा भारत एवं सेवा भारती ने किया 


सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर हुआ आयोजन 


चन्दौली पीडीडीयूनगर -  युवा भारत चंदौली एवं सेवा भारती दीनदयाल नगर के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर चतुर्भुजपुर में किया गया। शिविर का शुभारंभ युवा भारत के राज्य प्रभारी ब्रजमोहन जी, संरक्षक डॉ अनिल यादव , युवा भारत के कोषाध्यक्ष शैलेश बरनवाल एवं विद्यालय प्रबंधक विकास चौधरी द्वारा  किया गया। इस रक्तदान शिविर में 21 लोगों ने रक्तदान किया और कबीरचौरा अस्पताल के ब्लड कलेक्शन टीम के द्वारा संचालित किया गया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए युवा भारत के उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र महाविद्यालय प्रमुख मानुश्री गुप्ता ने कहा कि  सेवा भारती के सहयोग से हम इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं।इस कार्यक्रम के आयोजन में पवन जी सौरव बरनवाल विकास कुमार प्रकाश कुमार सिंह अभिषेक गुप्ता राजीव जायसवाल रोहित जायसवाल एवं सिद्धार्थ ने ब्लड डोनेट करने के साथ-साथ संपूर्ण आयोजन में भी सहयोग किया।  वे धन्यवाद के पात्र हैं। रक्तदान के ही दौरान दो यूनिट रक्त की आवश्यकता से आए एक सज्जन को यहीं से रक्त दिया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के अवसर पर चेतना मंच के संस्थापक डॉ विनय वर्मा ने कहा कि सभी लोगों में सेवा भाव का होना अत्यंत आवश्यक है और अपने स्तर पर समाज की सेवा करनी चाहिए। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि सेवा के साथ-साथ अखंड भारत का निर्माण करें। रक्त दानदाताओं के लिए जूस फल मीठा इत्यादि की व्यवस्था एचडीएफसी बैंक की तरफ से की गयी और शाम को लगभग 4:00 बजे शिविर निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ। धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन शिविर निर्देशक सौरभ बरनवाल ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad