जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रयोगशाला का किया शिलान्यास - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 16, 2023

जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रयोगशाला का किया शिलान्यास

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी काशी विद्यापीठ ब्लाक क्षेत्र के मिसिरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को दोपहर में स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर रवि सिंह की देखरेख में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर बीपीएचयू प्रयोगशाला का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक आरबी सिंह ने मुख्य अतिथि पूनम मौर्य को पुष्प गुच्छ के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि इस प्रयोगशाला के बनने से अब खून की जांच के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा,इसी स्वास्थ्य केंद्र पर अब खून की जांच होगी। वाराणसी के सांसद तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चिकित्सा  विभाग में काफी सुधार किया गया है। सरकार अब प्रत्येक गरीबों को इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक का आयुष्मान कार्ड के माध्यम से नि:शुल्क इलाज करवा रही है। कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम मैनेजर मीना चौरसिया ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से काशी विद्यापीठ के नोडल डॉक्टर निकुंज कुमार वर्मा, अधीक्षक रामबली सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक भारद्वाज, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र चौहान ,अपर शोध अधिकारी अतुल श्रीवास्तव,ए ई मिथिलेश मिश्रा, ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad