सीओ समेत कई पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज,यह था मामला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 7, 2023

सीओ समेत कई पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज,यह था मामला

                           फोटो सांकेतिक

हापुड़ में 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में अधिवक्ता सुधीर कुमार राणा की तहरीर पर सीओ और कई इंस्पेक्टर समेत 53 नामजद और कई दर्जन अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि थाना प्रभारी निरीक्षक के दुर्व्यवहार के कारण अधिवक्ता शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे।करीब 1:30 बजे सभी अधिवक्ता धरना समाप्त कर अपने चेंबर पर लौट रहे थे। एडवोकेट सुधीर कुमार राणा ने बताया कि वह साथियों के साथ वापस लौटते समय पीछे रह गए और जब कचहरी गेट के सामने पहुंचे तो आरोपी पुलिसकर्मी लाठी डंडे लेकर पहुंच गए।आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने एक राय होकर उन पर व उनके साथियों पर हमला बोल दिया। जिससे सभी अधिवक्ता खून से लथपथ होकर जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें मृत समझकर छोड़ दिया गया। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ताओं के चेंबर में घुसकर पिटाई की, विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से उन पर बंदूक तनी गई। अधिवक्ताओं की इस दौरान सोने की चेन और घड़ी लूट ली गई और महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता की गई।इस मामले में अधिवक्ता सुधीर कुमार राणा की तहरीर पर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 147,323,504,506,308,354 और 392 में मुकदमा दर्ज किया गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad