काशी संकुल के 11 विद्यालयों ने किया प्रतिभाग
चन्दौली पी डी डी यू नगर के चतुर्भुजपुर में बाल विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में काशी संकुल के 11 विद्यालयों की ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। इसमें संस्कृत ज्ञान, वैदिक गणित विज्ञान एवं ज्ञान विज्ञान के प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इस दौरान विज्ञान से संबंधित कई मॉडल का भी बच्चों ने बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुतीकरण किया जिसे सभी लोगों ने सराहा। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल यादव ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय विषय है कि छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने के लिए इन कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है। वैदिक गणित अपने आप में एक बहुत महत्वपूर्ण विधा है। साथ ही साथ संस्कृत जिसे हम देवभाषा कहते हैं उसके भी संवर्धन एवं विस्तार के लिए यह प्रयास बहुत ही श्लाघनीय है। डॉ यादव ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं व्यवस्थापकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक विकास चौधरी संकुल प्रभारी दिवाकर पांडेय प्रधानाचार्य संतोष कुमार पांडेय समेत सभी संकुल से आए हुए प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार मिश्र ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रद्युम्न पांडे ने किया। इस अवसर पर सतीश सिंह वीरेंद्र यादव रमेश जी सुरेश जी गौरी शंकर जी समेत अन्य शिक्षिका बहनें भी उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment