काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने मचाया धमाल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 3, 2023

काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने मचाया धमाल

 

एबीएसए ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ,प्रतिभागियों को बाँटा प्रमाण पत्र

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बढैनी स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन शशिकांत श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा क्षेत्रीय गायक कलाकारों के द्वारा बिरहा, कजरी सहित विभिन्न प्रकार के मनमोहक लोकगीत की प्रस्तुति की गयी। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि एबीएसए शशिकांत श्रीवास्तव को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एबीएसए शशिकांत श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनको प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन शिवचंद्र ने किया। इसके अलावा आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के 16 न्याय पंचायतों में स्कूली बच्चों तथा क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा समाज में लुप्त हो रही कजरी, बिरहा ,चैता ,लोरकी इत्यादि लोकगीत प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से नोडल शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह,सहायक अध्यापक सकल नारायण पटेल, प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद, राकेश पाल, जिलेदार सिंह, राजकुमार,अनिल तिवारी ,रामधन वर्मा, उमाशंकर, शीतल वर्मा, ज्योति पाल ,प्रगति इत्यादि अध्यापक गण सहित छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad