रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।काशी सासंद सांस्कृतिक महोत्सव के चौथे दिन के सोमवार को सुईचक न्याय पंचायत के गंगापुर इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल अरविंद सिंह भाई जी की देखरेख में मुख्य अतिथि चेयर मैन स्वर्णलता सेठ तथा विशिष्ट तिथि एबीएसए शशिकांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि मंच के माध्यम से ग्रामीण कलाकारों, विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा है। एबीएसए ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारना, उन्हें लोकप्रिय बनाना आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। कंपोजिट विद्यालय गंगापुर के छात्रों द्वारा मनमोहक नाटक का मंचन किया गया। गंगापुर इंटर कालेज के छात्रों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति की गई।एकल गायन में बनारस पर कविता एवं अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रणय सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ श्री प्रकाश सिंह ने किया। इस दौरान शीतला प्रसाद,हिमांशु सेन,अनीश यादव,सूरज, संजय सोनकर, मो. यासीन, सीमा ,तूबा आसिम, सरस्वती तिवारी, सुधा सहित तमाम शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment