रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के 16 न्याय पंचायतों में खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव तथा खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल की देखरेख में आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। महोत्सव के पांचवें अंतिम दिन मंगलवार को काशी विद्यापीठ ब्लॉक क्षेत्र के मिसिरपुर न्याय पंचायत के आदर्श इंटर कॉलेज पंडितपुर में ग्राम प्रधान रीता भारद्वाज ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान रमसीपुर,नरउर, मिसिरपुर ,फरीदपुर, जफराबाद,पंडितपुर सहित बारह विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में नोडल रोशन कुमार सोनकर द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक नंदलाल मोर्य, प्रधानाचार्य सचेन्द्र कुमार मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी अजय कुमार भारती, सह नोडल मिथिलेश राय, सोहन भारद्वाज ,अजय चौबे ,गुलाब दास ,देवनाथ मौर्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment