बिहार भागलपुर में एक कुआं चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि कुआं लगभग 20 वर्षों से सूखा था लेकिन अब उसमें अचानक पानी आ गया है लेकिन कुएं के अंदर पानी उबल रहा है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं और तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही है। दरअसल पूरा मामला भागलपुर जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर गोराडीह प्रखंड के हरचंडी गांव स्थित बदारी बहियार का है यहां ऐसा कुआं मौजूद है जिसके पानी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। धान के खेत के बीचों-बीच स्थित यह कुआं चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों की मानें तो यह कुआं 60 से 70 साल पुराना है और पिछले कुछ वर्षों से पूरी तरह से सूखा पड़ा था। गांव के कुछ लोगों ने कुएं के पानी को निकाल कर इसकी टीडीएस जांच की,जांच में यह पानी बिल्कुल पीने योग्य पाया गया और पानी ठंडा है।जिसके बाद ग्रामीण ने उसे पीना शुरू कर दिया और लोग कुएं पर लगातार स्नान करने के लिए भी पहुंच रहे हैं।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment