कुएं का पानी देखने पहुंच रहे हैं लोग,उबल रहा है पानी! - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 20, 2023

कुएं का पानी देखने पहुंच रहे हैं लोग,उबल रहा है पानी!

 

बिहार भागलपुर में एक कुआं चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि कुआं लगभग 20 वर्षों से सूखा था लेकिन अब उसमें अचानक पानी आ गया है लेकिन कुएं के अंदर पानी उबल रहा है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं और तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही है। दरअसल पूरा मामला भागलपुर जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर गोराडीह प्रखंड के हरचंडी गांव स्थित बदारी बहियार का है यहां ऐसा कुआं मौजूद है जिसके पानी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। धान के खेत के बीचों-बीच स्थित यह कुआं चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों की मानें तो यह कुआं 60 से 70 साल पुराना है और पिछले कुछ वर्षों से पूरी तरह से सूखा पड़ा था। गांव के कुछ लोगों ने कुएं के पानी को निकाल कर इसकी टीडीएस जांच की,जांच में यह पानी बिल्कुल पीने योग्य पाया गया और पानी ठंडा है।जिसके बाद ग्रामीण ने उसे पीना शुरू कर दिया और लोग कुएं पर लगातार स्नान करने के लिए भी पहुंच रहे हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad