काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव ग्रामीण कलाकारों को दे रहा सुंदर मंच-क्षेत्रीय सचिव विनोद राय - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 2, 2023

काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव ग्रामीण कलाकारों को दे रहा सुंदर मंच-क्षेत्रीय सचिव विनोद राय

पांच दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन गायकों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन  सुईचक न्याय पंचायत के गंगापुर इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव डॉ विनोद राय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करते हुए कहा कि यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को एक मंच प्रदान कर रहा है।मंच के माध्यम से ग्रामीण कलाकारों, विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा है। ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारना, उन्हें लोकप्रिय बनाना आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।दूसरे दिन यहां पर 70 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।कनेरी के लोकगीत गायक सुभाष वर्मा तथा चंदन पटेल के गीत पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सुभाष वर्मा ने मेरे भैया वतन के सिपहिया हम तो खेतिया करावल करीला  गीत प्रस्तुत किया।जबकि चंदन पटेल ने किस्मतिया अलगे अलगे बा गाकर वाह वाही लूटी। कमलेश,अंशु उपाध्याय, सुहानी, पल्लवी उपाध्याय,स्वाती मिश्रा, उजाला,रानी,मुस्कान, काजल,दुष्यंत मिश्रा,शुभम, सावन कुमार,राधेश्याम पटेल,सत्येंद्र चौधरी, श्याम सुंदर,लालजी पहलवान, रोहित आदि कलाकारों ने भी श्रोताओं को बांधे रखा। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डॉ श्री प्रकाश सिंह,अरविंद सिंह,रतन शंकर सिंह व राजेश सिंह ने दिया।इस दौरान शीतला प्रसाद,हिमांशु सेन,अनीश यादव,सूरज,तूबा खां, सरस्वती सहित तमाम शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रणय सिंह ने किया। इसके अलावा आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के 16 न्याय पंचायतों में  ग्रामीण कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के लोकगीत प्रस्तुत किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad