पर्यावरण विद अनिल सिंह ने टिकरी में तीन दिवसीय कार्यशाला का किया शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 25, 2023

पर्यावरण विद अनिल सिंह ने टिकरी में तीन दिवसीय कार्यशाला का किया शुभारंभ

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।कृषक उत्पादक संगठन टिकरी के कैम्पस में सोमवार को सहकारिता विभाग की सहयोग से अयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ  मुख्य अतिथि सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरीतिमा के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। जिसके प्रथम दिन मत्स्य पालकों, पशु पालकों एवम कृषि के क्षेत्र में उन्नतशील कार्य कर रहे युवा किसानों को मत्स्य पालन एवं पशु पालन के साथ-साथ ऑर्गेनिक खेती के बारे में कृषकों को स्मार्ट बनाने हेतु उन्हें कम्प्यूटर ट्रेनिंग भी दी गयी ।जिससे कृषक बन्धु अपने खेतों, फसलों तथा उसके बाजारीकरण के बारे में पूरी सुविधा एवं जानकारी प्राप्त कर तकनीकी रूप से अपने को और कृषक बंधुओं को सक्षम बनाने हेतु कम्प्यूटर की ट्रैनिंग दी गयी।जिसके मुख्य अतिथि सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरीतिमा के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी कृषक पुरुषों व महिलाओं को स्मार्ट बनना बहुत ही आवश्यक है जिससे वे तकनीकी रूप से जब सक्षम होंगे तो अपने पशुओं, ऑर्गेनिक एवं कम्पोस्ट खादों द्वारा सही फसल उतपन्न कर अपने पशुओ को स्वस्थ एवं मार्केटिंग के लिए उनके उत्पाद को उपलब्ध करा सकते है।अध्यक्षता कर रहे है एनसीडीसी के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार ने बताया कि हम कृषकों के हितों के लिए तकनीकी रूप से उन्हें सक्षम बनाने के लिए कृषक उत्पादक संगठन का पूरा-पूरा सहयोग करेंगे।नागेंद्र कुमार सिंह उप निदेशक एनसीडीसी लखनऊ ने अपना तकनीकी रूप से प्रजेंटेशन देते हुए किसानों का उचित मार्गदर्शन किया।साथ ही साथ मत्स्य विभाग के सीईओ एवम उपनिदेशक अनिल कुमार तथा डॉ0 स्वेता सिंह मत्स्य पालन एवं उन्हें संवर्धन हेतु विशेष सहयोग देने की आवश्यकता पर बल दिया।उसमें कृषक उत्पादक संगठन टिकरी के अध्यक्ष इंजीनियर अमित सिंह सभी को ऑर्गेनिक खेती, दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य पालको को आगे बढ़कर समाज में अपनी उचित हिस्सेदारी निभा कर अपने को मजबूत बनाये। संचालन मिनी निगम यंग प्रोफेशनल एनसीडीसी लखनऊ ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र कुमार पटेल,नागेंद्र निषाद, तुषारकान्त एवं आत्माराम साहनी सहित क्षेत्र के अन्य किसान लोग उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad