रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।ग्रामीण क्षेत्र के राजातालाब मोहनसराय, गंगापुर, महगाव,जोगापुर, दीपापुर ,कोईली बाजार,जख्खिनी,शाहंशाहपुर, भवानीपुर मातलदेई, काशीपुर,अमरा, अखरी, शहावाबाद, रोहनिया, दरेखु, जगतपुर,नरउर,खनाव,लठिया,कर्नाडाडी,काशीपुर, देउरा सहित विभिन्न गावों शिल्पकारों तथा बाजारों में विभिन्न प्रकार के मैकेनिकों ने अपने दुकान पर रंग-बिरंगे सजावट के साथ भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति स्थापित कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा पर्व मनाया। जिसके दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कई पूजा स्थलों पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण तथा शंकर पार्वती की झांकी, बिरहा, भक्ति गीत इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने भरपूर लुफ्त उठाया। विश्वकर्मा पूजा के दौरान जगह-जगह प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment