रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी लंका। काशी विद्यापीठ क्षेत्र के कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड़, टिकरी कार्यालय में गुरुवार को संरक्षक अनिल कुमार सिंह व अध्यक्ष ई० अमित सिंह की देखरेख में अयोजित "कृषि उत्पाद सीधे उपभोक्ता के द्वार" के तहत मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल तथा विशिष्ठ अतिथि उपनिदेशक कृषि ए के सिंह, सुभाष कुमार जिला उद्यान अधिकारी,सचिव डॉ० रामकुमार राय ने संयुक्त रूप से विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा निर्मित सरसों का तेल ,शुद्ध घी, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर सहित चालीस उत्पादों से युक्त वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जो कि विभिन्न बहुमंजिले भवनों , बाजारों, में सीधे उपभोक्ता के घर उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में एफ०पी०ओ० के निदेशक गण को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री जी का सपना था कि किसान की आय दुना हो उसे साकार करने के लिए "कृषि उत्पाद सीधे उपभोक्ता के द्वार" की सराहना करते हुए कहा कि अपने उत्पादों को गुणवत्ता पूर्ण बना कर सीधे उपभोक्ता तक पहुचाएं और अपना खुद लाभ कमाए। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण विद अनिल सिंह ने पर्यावरण किस संरक्षण के लिए शपथ दिलाया तथा मुख्य अतिथि हिमांशु नागपाल ने पौधारोपण भी किया।
No comments:
Post a Comment