लखनऊ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार रात सभी जिलों के डीएम-एसपी और एसडीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग की।सीएम ने 53 योजनाओं में डैशबोर्ड के रिकार्ड में रैंकिंग और ग्रेडिंग के आधार पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान लखनऊ, सहारनपुर,बागपत, बलिया औरैया, गोंडा डीएम को लास्ट वार्निंग दी। सीएम ने प्रतापगढ़ जिले में राजस्व मामले में पेंडिंग कार्य फाइल देखकर डीएम के कार्यशैली पर नाराज़गी जताई।डीएम ने अपने बचाव में तर्क देते हुए कहा कि जिले में आन्दोलन बहुत हुए हैं इसलिए कार्य नहीं हो पाये।ज़बाब सुनते ही सीएम भड़क गये और डीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अगली बैठक में सभी एसडीएम को अपनी जवाबदेही तय करने की बात कहीं और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment