क्षेत्रीय अध्यक्ष ने चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का किया शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 8, 2023

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का किया शुभारंभ

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।काशी विद्यापीठ ब्लॉक क्षेत्र के रोहनिया स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार यादव तथा खंड शिक्षा अधिकारी रमा पांडेय की देखरेख में चार दिवसीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार सिंह, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान भिखारीपुर स्थित आरएस मेमोरियल स्कूल की छात्राओं द्वारा नृत्य के साथ कजरी गीत प्रस्तुत किया गया जो सराहनीय रहा। इसके अलावा काशी विद्यापीठ क्षेत्र के विभिन्न कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नृत्य, कजरी, लोक गीत बिरहा, चैता सहित विभिन्न प्रकार के मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को खंड विकास अधिकारी काशी विद्यापीठ राजेश कुमार यादव ने माल्यार्पण व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह  देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा डॉ अशोक कुमार राय,गौरव कुमार राय, राजेश पटेल खन्ना सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं तथा अध्यापक गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad