रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी केसरीपुर रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित वाराणसी व प्रयागराज के नगर निगम पार्षद प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत दीप प्रज्वलन कर किया। जिसके दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में लगाए गए चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन व अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने उपस्थित वाराणसी तथा प्रयागराज के पार्षदों को राज्य सरकार की नगरी क्षेत्र की योजनाएं तथा चुनौतियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने केंद्र सरकार की गरीब कल्याण और शहरी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए आगामी चुनाव भाजपा को पुनः भारी मतों से जीत दिलाने के लिए राजनैतिक मूल मंत्र दिया। कार्यक्रम का संचालन सुशील त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक नीलकंठ तिवारी, पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह,मीना चौबे, महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, प्रभात सिंह, सुरेश पटेल, श्याम भूषण शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment