चुनावी समर में जुटे कार्यकर्ता, शेष बूथों का गठन अविलंब करने का ऐलान
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। अपना दल कमेरावादी के तत्वावधान में शनिवार को मोहनसराय स्थित भागीरथी लान के प्रांगण में "संगठन समीक्षा बैठक" का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी लोकसभा 2024 के लिए बूथ स्तर तक मजबूत संगठन के निर्माण का संकल्प लिया गया। लोकसभा प्रभारी के देखरेख में बूथ स्तर तक किए गए संगठन निर्माण की समीक्षा की गई। बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारी के अलावा समस्त विधानसभा अध्यक्ष एवं काफी संख्या में सेक्टर अध्यक्ष अपने रजिस्टर के साथ मौजूद रहे।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधि मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामशिला पटेल ने कहा कि अपना दल की स्थापना राजसत्ता पर कब्जा कर संपूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के लिए किया गया है। हमें एक अन्यायरहित समतामूलक समाज के निर्माण के लिए आगे बढ़ना होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य व सलाकार राजेश पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व लोकसभा प्रभारी रामलाल पटेल,पंकज सेठ, उमेश चन्द मौर्य, बलराम पटेल, शिवशंकर पटेल,गौरीशंकर पटेल,रामजीत पटेल,राधेश्याम पटेल,संजय पटेल,आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment