चन्दौली समन्यू महिला महाविद्यालय लालपुर चकिया में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे B.A, व B.com की छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की कलाकारी मेहंदी प्रतियोगिता में दिखाई जिसपर विद्यालय ने उन्हें पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आराधना, द्वितीय पुरस्कार रिंकी और तृतीय पुरस्कार शिखा ने प्राप्त किया। साथ ही प्रतियोगिता में निगार,काजल,नेहा,सदफ़ ने भी सहभाग किया। इस मौके पर प्रबंधक डा० साधना द्विवेदी, प्रवक्ता शैलेश पांडेय,पूजा पांडेय, कामिनी कौशल, बलवंत मौर्य, शरद मौर्य, फिरोज आलम रामाशंकर दूबे उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment