नई दिल्ली आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी ने 5 सितंबर को भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा,विराट कोहली, शुभ्मन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, इशान किशन, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए कोई भी देश अपनी स्क्वाड में 28 सितंबर तक बदलाव कर सकता है। बताया गया है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेला जाना है।
फाइल फोटो
No comments:
Post a Comment