ब्लाक स्तरीय चार दिवसीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर हुई बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 7, 2023

ब्लाक स्तरीय चार दिवसीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर हुई बैठक

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल तथा खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने 8 सितंबर से होने वाले चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम को लेकर नोडल शिक्षक संकुल ,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत,एडीओ समाज कल्याण, एडीओ आईएसबी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के खजूरी स्थित आर एस वर्ल्ड स्कूल में 8 सितंबर से 12 सितंबर तक ब्लॉक स्तरीय चार दिवसीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रथम दिन नृत्य, दूसरे दिन नृत्य, गायन, तीसरे दिन वादन व नुक्कड़ नाटक तथा चौथे दिन समस्त विधा की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल व सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू होंगे। बैठक में मुख्य रूप से अरविंद सिंह भाई जी चंद्रमणि पांडेय, सत्य प्रकाश सिंह, अरविंद सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad