प्रधानाध्यापक पर एफआईआर के आदेश,होगी रिकवरी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 9, 2023

प्रधानाध्यापक पर एफआईआर के आदेश,होगी रिकवरी

 

गोंडा यूपी मंडला आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर कला के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों ग्राम प्रधान साबरूननिशा ने प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर कला में वर्षों से तैनात प्रधानाध्यापक विश्राम सिंह पर मध्यान भोजन योजना में लाखों रुपए गमन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। प्रधान ने आरोप लगाया था कि चेक पर उनसे हस्ताक्षर करने के बाद आगे अंक बढ़कर रकम निकाली गई है। बताया जा रहा है कि 18 माह में 61 हजार की जगह 10 लाख रुपए से अधिक की रकम की निकासी की गई है। मंडला आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई। इस दौरान प्रथम दृष्टया 1.67 लाख रुपए गबन का मामला सामने आया।इस मामले में कमिश्नर ने प्रधानाचार्य खिलाफ एफआईआर के साथ रिकवरी के आदेश दिए हैं। मंडल आयुक्त ने इस मामले में विस्तृत जांच के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नामित किया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad