गोंडा यूपी मंडला आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर कला के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों ग्राम प्रधान साबरूननिशा ने प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर कला में वर्षों से तैनात प्रधानाध्यापक विश्राम सिंह पर मध्यान भोजन योजना में लाखों रुपए गमन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। प्रधान ने आरोप लगाया था कि चेक पर उनसे हस्ताक्षर करने के बाद आगे अंक बढ़कर रकम निकाली गई है। बताया जा रहा है कि 18 माह में 61 हजार की जगह 10 लाख रुपए से अधिक की रकम की निकासी की गई है। मंडला आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई। इस दौरान प्रथम दृष्टया 1.67 लाख रुपए गबन का मामला सामने आया।इस मामले में कमिश्नर ने प्रधानाचार्य खिलाफ एफआईआर के साथ रिकवरी के आदेश दिए हैं। मंडल आयुक्त ने इस मामले में विस्तृत जांच के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नामित किया है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment