फिरोजाबाद यूपी पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर रौब झाड़ने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वह वर्दी की आड़ में कभी टोल टैक्स नहीं देता था और राह चलते लोगों को हड़काता था तथा वसूली करता था।दरअसल,थाना दक्षिण इलाके के इस्लामगंज में बुधवार की शाम दो पक्षों में विवाद हो गया।एक पक्ष ने मोहित को बुला लिया। मोहित ने मौके पर खुद को दरोगा बताते हुए दूसरे पक्ष को खूब हड़काया।इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया,जब पुलिस पहुंची तो मोहित गायब हो गया। लोगों ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति खुद को दरोगा बताकर यहां रौब झाड़ रहा था।जिसपर सक्रिय हुई पुलिस जांच के बाद आरोपी को 20 सितम्बर के दिन बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
Post Top Ad
Friday, September 22, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment