रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय बैगलेस ब्लिस बृहत कार्यशाला का कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह, उल्लास, उमंग और जिज्ञासा के साथ सहभागिता की । जिसके दौरान विद्यालय के शिक्षक, विविध सह-विषयों के प्रशिक्षकों, अभिभावकों ने कार्यशाला में छात्रों को प्रशिक्षण दिया। विद्यालय के बाहर से भी पाठ सहगामी प्रशिक्षकों को इस कार्यशाला में छात्रों को सिखाने के लिए विशेष रूप से बुलाया गया था। इसी संदर्भ में पाठ सहभागी तथा जीवन के आवश्यक आयामों पर आधारित 28 गतिविधियों को चयनित किया गया । परिसर का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी सदैव अपने छात्रों की प्रतिभाओं के निखार हेतु तथा बहु -आयामी विकास हेतु कटिबद्ध रहा है । उनके सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों के पारिवारिक, सामाजिक ,नैतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक ,राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय विषयों पर प्रशिक्षण शिविर और कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है। इसी उद्देश्य से विविध विषयों पर पाठ सहगामी , जीवन उपयोगी तथा उद्यमिता के विकास और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए गतिविधियों को आयोजित किया गया था। विद्यालय विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षण से जोड़ने का निरंतर प्रयास कर रहा है। यह तीन दिवसीय कार्यशाला इन्हीं उद्देश्यों पर आधारित थी।इसी श्रृंखला में प्रत्येक दिवस का प्रारंभ भारतीय स्काउट गाइड के प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण के द्वारा हुआ। स्काउट गाइड की जीवन में आवश्यकता ,महत्व और स्वयं के साथ-साथ समाज, देश के संदर्भ में अनेक जानकारियां बच्चों को दी गईं।भारतीय स्काउट गाइड के ध्येय वाक्य तथा विभिन्न ऊर्जावान उद्घोषों से देश और समाज के प्रति विभिन्न दायित्वों से अवगत कराया गया। विविध विषयों से सजी इस कार्यशाला के आयोजन में विद्यालय के विभिन्न स्थल चयनित थे जहां से प्रशिक्षकों ने निर्धारित अवधि में पल्कार्ड के साथ पंक्तिबद्ध छात्रों को यथास्थान पहुंचने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य जीवन का प्रथम प्रशिक्षण अनुशासित रहना सिखाया गया।इस कार्यशाला में बच्चों 800 बच्चों ने सहभागिता की ।सभी को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिसे पाकर बच्चे हर्षोल्लासित थे।
No comments:
Post a Comment