रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। विधायक रोहनिया डॉक्टर सुनील पटेल ने अपने गोद लिए बैरवन स्थित कंपोजिट विद्यालय पर शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव की उपस्थिति में विधायक निधि से विद्यालय के सौन्दर्यीकरण हेतु विद्यालय प्रांगण में वैदिक ब्राह्मण द्वारा हवन पूजन के साथ शीलापट्ट का अनावरण करते हुए भव्य शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने अपने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय बैरवन के सौंदर्यीकरण के अलावा मोहनसराय से अदलपुरा लिंक मार्ग, अखरी में एसएन सिंह के घर से,अखरी में विशाल नगर कॉलोनी,अमरा बाईपास के पास वैष्णो विहार कॉलोनी, हरपालपुर में धनराज विश्वकर्मा के घर तक, मनोरथपुर सरहरी में रामदुलार शर्मा के घर तक तथा चुनार मार्ग में उपासना नगर फेस टू सरदार पटेल सहित विभिन्न इंटरलॉकिंग मार्गो के शिलापट्ट का अनावरण कर भूमि पूजन व शिलान्यास किया।विधायक ने अपने उद्बोधन अपने गोद लिए विद्यालय की बाउंड्री,स्मार्ट क्लास सहित यथा संभव सर्वसुविधा संपन्न करने के लिए आश्वासन दिया।कार्यक्रम के अंत में विधायक ने विद्यालय के निपुण बच्चों को सम्मानित व पुरस्कृत किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ नरेंद्र पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल, महेंद्र सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, धीरेंद्र सिंह राष्ट्रीय महासचिव, मनोरमा देवी ग्राम प्रधान, लाल बिहारी पटेल, प्रधानाध्यापक राम मनोहर त्रिपाठी,साधना श्रीवास्तव, बसन्त लाल पटेल, ए आर पी अनिल तिवारी सहित विद्यालय के अध्यापिका व अध्यापक गण उपस्थित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment