रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन मुख्यालय पर मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2023 - 24 में चयनित मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास के प्रथम किस्त की डिजिटल अंतरण उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा प्रदेश मुख्यालय लखनऊ से किया गया। जिसका टीवी के माध्यम से आराजी लाइन ब्लॉक के 213 स्वीकृत आवास लाभार्थियों को लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसके दौरान ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल व रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल की मौजूदगी में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा द्वारा सभी आवास लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इसके उपरांत खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल द्वारा सभी लाभार्थियों को आवास बनवाने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
No comments:
Post a Comment