रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।स्थानीय थाना अंतर्गत गंगापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के दरेखु गांव में बुधवार की बीती रात बुखार आने से तबीयत खराब होने पर इलाज के दौरान पंकज कुमार पटेल नामक 36 वर्षीय बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त न होने के कारण शुक्रवार की सुबह मां कल्पना देवी की भी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरेखु शहावाबाद स्थित एल बी एस कॉलेज के प्रधानाचार्य फूलचंद पटेल का पंकज कुमार पटेल इकलौता बेटा था। जिसकी बुखार आने से अचानक तबियत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पंकज की मां कल्पना देवी भी बीमारी से पीड़ित थी जो बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सकी और उनकी भी मौत हो गई। प्रधानाचार्य के इकलौते बेटे तथा पत्नी की मौत से गांव के लोग गमगीन हो गये।
No comments:
Post a Comment