रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में क्रियान्वित हो रही निक्रा परियोजना के तहत कलमी टमाटर के 1000 पौधों को अदलपुरा के निकटवर्ती गांव के किसान रामजी राम को दिया गया । संस्थान के निदेशक डॉ टी बेहेरा के निर्देशन में संचालित हो रही परियोजना में वितरित किए गए कलमी पौधे जल भराव, सुखा तथा जड़ जनित बीमारियों से सुरक्षा प्रधान करेंगे। वितरण कार्यक्रम में गांव के लाभार्थी उपस्थित थे । इस अवसर पर फसल सुधार विभाग के विभागाध्यक्ष एवम प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नागेंद्र राय ने निक्रा परियोजना के तहत किसानों को सब्जी की खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिए और बरसात के दिनों में लगने वाले टमाटर के बीमारियों तथा उसके नियंत्रण के लिए उपाय बताएं वही उपस्थित फसल उत्पादन विभाग के विभागाध्यक्ष एवम प्रधान वैज्ञानिक डॉ अनंत बहादुर ने कलमी पौधों को तैयार करने की तकनीकी तथा कलमी पौधों के महत्त्व एवम अधिक उत्पादन के लिए आधुनिक तकनीकी पर प्रकाश डाला। भविष्य में अस्पताल गांव के किसानों को निक्रा परियोजना के अंतर्गत सब्ज़ी बीज, पौधशाला, उर्वरक, कीटनाशी, स्प्रेयर मशीन इत्यादि का भी वितरण किया जाएगा, जिससे गांव का किसान आत्मनिर्भर एवम आर्थिक रुप से मजबूत हो सके।
No comments:
Post a Comment