रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा को पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा लगातार तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर वाराणसी दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तथा उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुभकामना देते हुए उनको हार्दिक बधाई दी। इसके अलावा चितईपुर कंचनपुर स्थित उनके आवास पर पहुंच कर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को मिठाई खिलाकर का बधाई देते हुए हर्ष व्याप्त किया।इसके अलावा दिनभर बधाई देने हेतु उनकी आवास पर ताता लगा रहा।इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, अशोक तिवारी महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, पूर्व रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष विजय राज यादव, सुधीर सिंह राजू, प्रवीण सिंह गौतम,राजेश पटेल खन्ना, रमाशंकर गुप्ता, मिलन मौर्य,केशव यादव, रिशु सिंह चंदेल सहित जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी व अन्य लोगों ने बधाई दिया।
No comments:
Post a Comment