"मेरी माटी मेरा देश" के तहत रैली निकालकर इकट्ठा किया कलश में मिट्टी
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा रानी बाजार में ग्राम प्रधान अनिल मोदनवाल तथा हरपुर गांव में ग्राम प्रधान शिवकुमार राजभर की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल ने उपस्थित ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना। चौपाल के दौरान आवास ,शौचालय,पेंशन,राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड इत्यादि विकास कार्यो सहित सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। तथा कुछ ग्रामीणों की तरफ से मिले शिकायत को दूर करने के लिए ग्राम प्रधान व सचिवों को निर्देशित किया। इसके साथ-साथ "मेरी माटी मेरा देश"के तहत रैली निकाल कर घर-घर जाकर ग्रामीणों द्वारा कलश में मिट्टी इकट्ठा की गयी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल,एडीओ पंचायत सुनील कुमार श्रीवास्तव, एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल, ग्राम विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment