वाराणसी रोहनिया। जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को मोहन सराय, राजातालाब बीरभानपुर, गंगापुर, रोहनिया, जगतपुर, दरेखु,शहावाबाद, रोहनिया, नरउर, मिसिरपुर,अमरा, अखरी,करसड़ा, भवानीपुर गोविंदपुर,जख्खिनी,भीमचंडी इत्यादि गांवों में दीवालियों के साथ-साथ अपने घर पर बड़े ही धूमधाम और विभिन्न प्रकार के खिलौनों, आकर्षक झांकियों के साथ मनमोहक सजावट कर भजन कीर्तन के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण जी की जन्माष्टमी मनाई गयी। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय ग्रामीण महिलाओं द्वारा समूह बनाकर सोहर गीत गायी गयी। इसके अलावा मातलदेई पुलिस चौकी पर संदीप पांडेय चौकी इंचार्ज की देखरेख में तथा मोहन सराय पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज हरिकेश सिंह द्वारा चौकी परिसर में रंग बिरंगी झालर बत्तीयों तथा गुब्बारों से सजावट की गयी थी और भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक झांकियां भी सजाई गयी थी। देर रात तक पुलिस कर्मियों तथा ग्रामीणों द्वारा भजन कीर्तन किया गया। जहां पर दर्शन के लिए आए आसपास के ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों तथा बच्चों को प्रसाद भी वितरित किया गया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment