ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी श्री कृष्ण जन्माष्टमी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 7, 2023

ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी श्री कृष्ण जन्माष्टमी

 

वाराणसी रोहनिया। जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को मोहन सराय, राजातालाब बीरभानपुर, गंगापुर, रोहनिया, जगतपुर, दरेखु,शहावाबाद, रोहनिया, नरउर, मिसिरपुर,अमरा, अखरी,करसड़ा, भवानीपुर गोविंदपुर,जख्खिनी,भीमचंडी इत्यादि गांवों में दीवालियों के साथ-साथ अपने घर पर बड़े ही धूमधाम और विभिन्न प्रकार के खिलौनों, आकर्षक झांकियों के साथ मनमोहक सजावट कर भजन कीर्तन के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण जी की जन्माष्टमी मनाई गयी। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय ग्रामीण महिलाओं द्वारा समूह बनाकर सोहर गीत गायी गयी। इसके अलावा मातलदेई पुलिस चौकी पर संदीप पांडेय चौकी इंचार्ज की देखरेख में तथा मोहन सराय पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज हरिकेश सिंह द्वारा चौकी परिसर में रंग बिरंगी झालर बत्तीयों तथा गुब्बारों से सजावट की गयी थी और भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक झांकियां भी सजाई गयी थी। देर रात तक पुलिस कर्मियों तथा ग्रामीणों द्वारा भजन कीर्तन किया गया। जहां पर दर्शन के लिए आए आसपास के ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों तथा बच्चों को प्रसाद भी वितरित किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad