लखनऊ उत्तर प्रदेश, यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में एक रिपोर्ट के माध्यम से अहम जानकारी सामने आई है।सूत्रों का दावा है कि अगले महीने नवरात्र में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है! बता दें कि योगी सरकार की कैबिनेट में कुल आठ जगह खाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी चुनाव से पहले सभी समीकरणों को देखते हुए पार्टी सहयोगियों को विश्वास में लेते हुए बड़े फैसले ले सकती है।योगी सरकार में फिलहाल कुल 52 मंत्री हैं, इसमें 18 कैबिनेट,14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री है।राज्य में सीएम समेत कुल मंत्रियों की संख्या 60 तक जा सकती है। सूत्रों के हवाले से इस मंत्रिमंडल विस्तार में सुभासपा नेता ओपी राजभर और समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को भी पार्टी शामिल कर सकती है!
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment