औरैया यूपी सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को हुई चेन स्नेचिंग की घटना में चिन्हित अपराधी ने पुलिस हिरासत में कथित रुप से कीटनाशक खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।इस घटना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गये। बताया जा रहा है कि रविवार को एक शिक्षिका से बाइकर्स ने चेन स्नेचिंग की थी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने कानपुर नगर के जाजमऊ निवासी पवन नामक एक लुटेरे की पहचान की थी।एसओजी की टीम आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार कर के लाई थी जिसे पुलिस को सौंप दिया गया था। मंगलवार की शाम को उसने किसी तरह कीटनाशक खा लिया।हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।सीओ सीटी महेंद्र प्रताप ने बताया कि आरोपी बहुत शातिर है, पहले से ही उसके ऊपर 35 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। लेकिन पुलिस हिरासत में उसे जहरीला पदार्थ कहां से मिला इस पर पुलिस मौन है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment