पुलिस हिरासत में शातिर को कैसे मिला जहरीला पदार्थ!एसओजी ने किया था गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 7, 2023

पुलिस हिरासत में शातिर को कैसे मिला जहरीला पदार्थ!एसओजी ने किया था गिरफ्तार

  

औरैया यूपी सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को हुई चेन स्नेचिंग की घटना में चिन्हित अपराधी ने पुलिस हिरासत में कथित रुप से कीटनाशक खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।इस घटना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गये। बताया जा रहा है कि रविवार को एक शिक्षिका से बाइकर्स ने चेन स्नेचिंग की थी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने कानपुर नगर के जाजमऊ निवासी पवन नामक एक लुटेरे की पहचान की थी।एसओजी की टीम आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार कर के लाई थी जिसे पुलिस को सौंप दिया गया था। मंगलवार की शाम को उसने किसी तरह कीटनाशक खा लिया।हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।सीओ सीटी महेंद्र प्रताप ने बताया कि आरोपी बहुत शातिर है, पहले से ही उसके ऊपर 35 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। लेकिन पुलिस हिरासत में उसे जहरीला पदार्थ कहां से मिला इस पर पुलिस मौन है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad