नोएडा यूपी की ट्रैफिक पुलिस पूरे प्रदेश में एक्शन मोड में है। ताजा मामला नोएडा से आया है यहां सड़क पर बिना हेलमेट के चल रहे एक पुलिसकर्मी का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो लोग फोटो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं ।फोटो वायरल हुआ तो नॉएडा ट्रैफिक पुलिस में एक्शन ले लिया और उसने कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी का चालान कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार सेक्टर 58 की सड़क पर एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो में सड़क पर एक दरोगा बुलेट चला रहा है उसके सिर पर ना तो हेलमेट है और नहीं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट। यहां तक कि वह कान में फोन से बात करते हुए आराम से बुलेट चला रहा है। पीछे से किसी राहगीर ने पुलिसकर्मी की तस्वीर खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।फोटो वायरल होने के बाद लोग दरोगा पर कार्रवाई की मांग करने लगे। फोटो जब ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचा तो दरोगा की बुलेट का लंबा चौड़ा चालान काट दिया गया। ट्रैफिक पुलिस के विषय में लोगों का कहना है कि नियम का पालन न करने पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस किसी को नहीं बख्शती।
प्रतीकात्मक फोटो
No comments:
Post a Comment