पांच दिवसीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम का विधायक ने किया शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 1, 2023

पांच दिवसीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम का विधायक ने किया शुभारंभ

 

ग्रामीण कलाकारों ने कजरी, बिरहा ,चैती सहित विभिन्न प्रकार के गीत को किया प्रस्तुत 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल तथा खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव की देखरेख में शुक्रवार को आराजी लाइन ब्लाक क्षेत्र के 16 न्याय पंचायतो में पांच दिवसीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान नोडल चंद्रमणि पांडेय की देखरेख में भवानीपुर न्याय पंचायत के बहोरनपुर स्थित श्री कृष्णा इंटरमीडिएट कॉलेज में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि इस पांच दिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम का मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर समाज में लाने के लिए तथा गायब हो रही ग्रामीण गीतों को फिर से जीवित रखने के लिए प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यह पांच दिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें पहले तथा दूसरे दिन गायन होगा,तीसरे और चौथे दिन वादन होगी तथा पांचवें दिन नृत्य सहित विभिन्न रोचक रोमांचक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। 

कार्यक्रम के दौरान कृष्णदत्तपुर न्याय पंचायत के वीरसिंहपुर स्थित चमेला देवी बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रेम यादव की देखरेख में तथा काशीपुर न्याय पंचायत में निदिउरा स्थित सुशीला इंटर कॉलेज, कचनार में वाराणसी पब्लिक स्कूल बंगालीपुर, महगाव में सृजन पब्लिक स्कूल दीपापुर,सुईचक में गंगापुर इंटर कॉलेज,हरदत्तपुर में जगतपुर इंटर कॉलेज,जख्खिनी में अनुभव मॉडल स्कूल,गौरा में सरदार पटेल इंटर कॉलेज बढ़ईनी,खेवली में कन्या विद्यालय भतसार, बसंतपुर में बीएनएस स्कूल चौखंडी, बेनीपुर में आशा सामाजिक विद्यालय नागेपुर, कोरौत में सूरजपति इंटर कॉलेज कोरौती,कुरौना में सरस्वती विधि महाविद्यालय सजोई, प्रतापपुर के किसान इंटरमीडिएट कॉलेज मिर्जामुराद, रामसिंहपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांगरिया सहित आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के कुल 16

न्याय पंचायतों मे प्रथम दिन शास्त्रीय गायन,उपशास्त्रीय गायन, लोक गायन ,सुगम संगीत में ग्रामीण कलाकारों द्वारा बिरहा,कजरी, चैती, होली गीत, गजल, भजन, देश भक्ति गीत ,ठुमरी, ध्रुपद, ख्याल,इत्यादि गायन प्रस्तुत किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad