90 लाख की शराब बरामद,धान की भूसी में छिपाकर बिहार जा रही थी शराब - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 20, 2023

90 लाख की शराब बरामद,धान की भूसी में छिपाकर बिहार जा रही थी शराब

 

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया 25000/- रुपये का इनाम

 चन्दौली धान की भूसी के अंदर छिपाकर और फ़र्जी बिल्टी बनाकर बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप जनपद चंदौली के थाना नौगढ़ क्षेत्र में पुलिस सर्विलांस स्वाट की टीम ने बरामद की है। पकड़ी गई शराब की बाजार में कीमत करीब 90 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चंदौली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सतत अभियान के क्रम में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बरामदगी व दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 का इनाम देने की घोषणा की है।पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में शराब व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑप) चन्दौली व क्षेत्राधिकारी नौगढ चन्दौली के पर्यवेक्षण में शराब तस्करी गिरोह के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान मे थाना नौगढ की पुलिस व जनपद चन्दौली की स्वाट टीम/सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान के क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि एक D.C.M. में धान के भूसी की बोरियों के बीच शराब तस्करों द्वारा शराब लादकर बिहार बेचने हेतु ले जाया जा रहा है।जिसपर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर मंगलवार को थाना नौगढ के जयमोहनी बार्डर के पास से भारी मात्रा में इम्पीरियल ब्लू की नाजायज अंग्रेजी शराब की  बरामदगी करते हुए दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना नौगढ पर मु0अ0सं0 115/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468, 471 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की  गयी ।पकड़े गये आरोपियों के नाम रखा राम भीचर पुत्र सालगा राम भीचर सा० ककराला थाना सेडवा जनपद बाड़मेर राजस्थान  तथा दिनेश कुमार जांगुर पाबू राम जांगुर ग्राम लकडा थाना सेडवा जिला बाडमेर राजस्थान बताया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में-सर्विलांस टीम से निरी0 श्याम जी यादव (सर्विलांस प्रभारी ), हे0का0 देवेन्द्र सरोज, हे0का0 प्रेम प्रकाश यादव, का0 नीरज कुमार मिश्रा, का0 मनीष कुमार प्रसाद, का0 गणेश तिवारी, का0 संदीप कुमार, का0 मनोज कुमार यादव शामिल रहे।वहीं स्वाट टीम से उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह (प्रभारी स्वाट टीम), हे0का0 आनंद कुमार सिंह,हे0का0 राणा प्रताप सिंह, हे0का0 अमित कुमार सिंह,हे0का0 बिजेंद्र कुमार सिंह,हे0का0 राजेश कुमार यादव थाना नौगढ, उ0नि0अतुल कुमार (थानाध्यक्ष), उ0नि0 अवधेश सिंह, उ0नि0 लल्लनराम बिन्द, हे0का0 उमेश कुमार यादव, का0 विजय कुमार गौड,का0 शैलेश यादव शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad