चंदौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली से "सघन मिशन इंद्रधनुष-5" कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा किया गया l
मूलत: 11 जानलेवा बीमारियों
(टी.वी.,पोलियो,डायरिया,निमोनिया,काली खांसी,गलाघोटू,टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, खसरा, रूबेला इत्यादि) से बचाव हेतु पूर्णत: प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए "सघन मिशन इंद्रधनुष-5" कार्यक्रम चलाया जा रहा है lतीन चरणों में से प्रथम चरण 7अगस्त 2023 से 12-अगस्त 2023, चलाया गया जिसमें पूरे राज्य में जनपद चंदौली की स्थिति छठे स्थान पर रही है।द्वितीय चरण 11 सितंबर 2023 से 16-सितंबर 2023 तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत जनपद चंदौली में कुल- 1357-टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे l जिसमें 0 से 5 वर्ष के कुल-3401 बच्चों एवं कुल-827 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है l
9 अक्टूबर 2023 से 14-अक्टूबर 2023 तक "सघन मिशन इंद्रधनुष-5" कार्यक्रम का तीसरा चरण चलाया जाएगा l
कार्यक्रम के दौरान रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन कार्ययोजना अनुसार प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर नि:शुल्क टीके 0 से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा lजिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपद वासियों से अपील किया गया कि अपने व आस-पास के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण सत्र स्थल पर ले जाएं या जाने के लिए प्रेरित करें,यदि उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण होता है तो 11 जानलेवा बीमारियों के साथ-साथ अन्य बीमारियों से उन्हें बचाया जा सकेगा l
उन्होंने बताया कि यह टीके पूर्णत: सुरक्षित हैं,आशा कार्यकत्री,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व एoएनoएमo द्वारा भी आपको इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी l उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम चरण में जो बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित रह गई हैं उनका भी इस चरण में टीकाकरण अवश्य कराया जाए साथ ही साथ निर्धारित लक्ष्य के अतिरिक्त जो भी बच्चे व गर्भवती महिलाएं वंचित हैं उनका समय अंतर्गत टीकाकरण अवश्य कराया जाए l
साथ ही साथ ग्रामीण स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर सभी गर्भवती महिलाओं की जांच भी नि:शुल्क किया जाता है आप अपने नजदीक के केंद्र पर अपनों व अपने आस-पास के लोगों को टीकाकरण अवश्य लगवाएं जिससे स्वस्थ्य व्यक्ति,स्वस्थ्य परिवार व स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो ,यही हम सबका परम कर्तव्य व मुख्य दायित्व भी है l
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आर बी शरन, एसoएमo ओo डॉoकुणाल सिंह, डब्ल्यूo एचoओo,अजय उपाध्याय, आसिफ कलाम-जिला कोल्ड चैन प्रबंधक, प्रवीण कुमार- ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, मोहम्मद असलम-बीoएमoसीo यूनिसेफ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment