लखनऊ यूपी योगी सरकार ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के चल रहे नियम को बदल दिया है। रिपोर्ट के अनुसार निजी वाहनों के रजिस्ट्रेशन की पत्रावलियां अब उनके मालिकों को ही रखने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसके लिए वाहन मालिकों से शपथ पत्र लिया जायेगा।जब कभी भी एआरटीओ दफ्तर से यह मांगा जायेगा तो उसे प्रस्तुत करना होगा। वहीं कामर्शियल गाड़ियों की पत्रावलियां एआरटीओ कार्यालय को ही सहेजना होगा।इस सम्बन्ध में परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने एक आदेश जारी किया है। प्रदेश में दो पहिया या चार पहिया वाहन खरीदने पर वाहन विक्रेता के यहां पत्रावलियां सुरक्षित रखी जाती थी। प्रदेश में हर दिन लाखों गाड़ियों का पंजीयन होता है।जिसको लेकर डीलर फेडरेशन ने सरकार से पत्रावलियां रखने की व्यवस्था बदलने का अनुरोध किया था।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
Kumarsharma0725@gmail.com
ReplyDelete