बिहार पटना एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त टीम ने बेगूसराय के एक होटल से एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार पकड़ा गया आरोपी एसटीएफ का अधिकारी बनकर लोगों पर धौंस जमा कर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान दरभंगा के मझौलिया पेपर मील निवासी के रूप में की है। इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि होटल के कमरे से पुलिस की दो सेट वर्दी, एक जोड़ी लाल जूता, दो चमड़े का लाल बेल्ट, पुलिस द्वारा प्रयोग किए जाने वाला एक डंडा, डायरी सहित दो मोबाइल फोन और पार्किंग से पुलिस का स्टीकर लगा एक झारखंड नंबर की कार बारामद की गई है। पकड़ा गया व्यक्ति पूछताछ में लोगों से वर्दी पहनकर ठगी करने की बात स्वीकार किया है।
सांकेतिक फोटो
No comments:
Post a Comment