हरदोई यूपी कोर्ट की जमीन पर बने थाने के कुछ हिस्सों को बुलडोजर से गिराया गया है। यह कार्यवाही जिला जज और हाई कोर्ट के आदेश के बाद की गई है। इस मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी और प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला शाहाबाद कोतवाली का है।जहां मुंसिफ कोर्ट की जमीन पर अवैध रूप से बना कोतवाली भवन का कुछ हिस्सा बीते दिन बुलडोजर से गिरा दिया गया। इस घटना का कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बताया गया कि शाहाबाद तहसील में कोतवाली से लगा हुआ मुंसिफ कोर्ट बना हुआ है। उसी की कुछ जमीन खाली पड़ी थी, मुंसिफ कोर्ट की इमारत तो पिछले दो दशक से बनी हुई है जिसकी कुछ जमीन खाली थी।इसके कुछ हिस्से पर स्टाम्प वेंडर और वकील जमे हुए हैं।कोतवाली के लोगों ने भी कोर्ट की ही जमीन पर महिला हेल्प डेस्क और दरोगा का ऑफिस बना लिया था। हाल ही में जिला जज राजकुमार सिंह ने मुंसिफ कोर्ट भवन का निरीक्षण किया था और राजस्व विभाग की टीम को निर्देश दिया था की जमीन की पैमाइश करा कर सारा अतिक्रमण खाली कराया जाए। इसी के तहत 24 अगस्त को कोतवाली के उस हिस्से को बुलडोजर से गिरा दिया गया जो कोर्ट की जमीन पर बना था।कुछ और अतिक्रमण को हटाने के लिए कोतवाली को कहा गया है। इस मामले में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने कहा कि है जमीन मुंसिफ कोर्ट के साथ गांव सभा के लिए अलॉट की गई थी। कोर्ट का निर्माण जब शुरू किया गया तो कोतवाली का कुछ हिस्सा मुंसफ कोर्ट की जमीन में आ गया था। अब जब कोर्ट की बाउंड्री का निर्माण शुरू हुआ तो कोतवाली का उतना हिस्सा तुड़वाया गया है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment