बैराठ की जमीन का फर्जी मालिक बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही का न होना तहसील प्रशासन की मिली भगत का प्रमाण- अनिल पासवान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 17, 2023

बैराठ की जमीन का फर्जी मालिक बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही का न होना तहसील प्रशासन की मिली भगत का प्रमाण- अनिल पासवान

 

चन्दौली चकिया सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित बैराठ फार्म की जमीन पर पहले से बसे तथा खेती करते आ रहे आदिवासी बनवासी समेत सभी गरीबों को जमीन का मालिकाना हक देते हुए पट्टा दिये जाने तथा बाकी बची जमीन पर क्षेत्र के गरीबों भूमिहीन किसानों को पट्टा व कब्जा दिये जाने, बैराठ फार्म की जमीन का फर्जी मालिक बनकर जमीन को अधिया,पटवन के रूप में देने वालों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किये जाने,अधिया पटवन का पैसा कहां जाता है सार्वजनिक किये जाने, बैराठ फार्म की जमीन का इंतखाब या किसी तरह का आदेश राजा बनारस के नाम से हो तो उसे सार्वजनिक किये जाने, जिला पंचायत के सेक्टर नंबर 3 के गणवा,गुलरी घाट, बैराठ का छलका 

पर, बैराठ का सदापुर, केवलाखाड़, मझराती सहित मान्यता विहीन सभी गांव को मान्यता दिये जाने व विशेष आर्थिक पैकेज से विकास किये जाने सहित तमाम मांगों पर तहसील प्रशासन का उपेक्षात्मक रवैया क्षेत्र में तनाव बढ़ाएगा। उक्त बातें बैराठ फार्म स्थित पुरानी छावनी पर भाकपा (माले) द्वारा आयोजित जमीन अधिकार सभा को मुख्य वक्ता के बतौर संबोधित करते हुए भाकपा(माले)राज्य स्थाई समिति सदस्य कामरेड  प्यारे राम ने कहीं।भाकपा (माले)जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा  पिछले 20 जुलाई को इन्हीं मांगों को लेकर शिकारगंज क्षेत्र के उचहार पुल से बैराठ फॉर्म के पुरानी छावनी तक जमीन अधिकार मार्च कर उप 

जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया था किंतु किसी भी मांग पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं किए जाने यहां तक की जमीन का फर्जी मालिक बने बैठे लोगों के खिलाफ ना तो कार्यवाही की गई ना तो जमीन पर चल रहा उनका ट्रैक्टर ही रोका गया जो तहसील प्रशासन का दबंगों से मिली भगत का प्रमाण है।इंकलाबी नौजवान सभा जिला सचिव कामरेड ठाकुर प्रसाद ने कहा कि बैराठ फार्म की जमीन क्षेत्र के मजदूर किसान में बांटे जाने की लड़ाई में पूरे जिले के नौजवान इलाके के मजदूर किसानों के साथ है हम इस लड़ाई को पूरे जिले में फैलाएंगे।  सभा को कामरेड राम बचन पासवान,राम लगन चौहान,विष्णु बनवासी,अनिल चौहान,शंकर राम, घुरहू बनवासी,विदेशी राम, रमेश चौहान ने संबोधित किया अध्यक्षता वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कामरेड शिव चौहान ने की।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad