चन्दौली चकिया भूमिधरी भूमि पर धान की रोपाई विपक्षियों द्वारा बाधित करने को लेकर न्याय के लिए माकपा नेता लालचंद्र सिंह एड०गांधी पार्क में भूख हड़ताल पर बैठ गये। बता दें कि डोंडापुर सलैया मौजे में जमीन मधुबाला देवी के नाम से सरकारी अभिलेख में दर्ज है। कुछ वर्षों पहले यह जमीन बैनामें के माध्यम से ली गई थी। इसी जमीन पर बगल के काश्तकार उन्हें कास्त करने से मना कर रहे हैं।हालांकि इस संबंध में मधुबाला के पति लालचंद एडवोकेट उप जिलाधिकारी चकिया के यहां गुहार लगा चुके थे लेकिन कोई समुचित कार्रवाई नहीं की गई। लिहाजा जब वह धान की रोपाई करने खेत पर पहुंचे तो उन्हें विपक्षियों ने रोपाई करने से मना कर दिया। जिसकी गुहार जब वह थाने पर लेकर गये तो थाना भी राजस्व का मामला बात कर पल्ला झाड़ लिया। जिससे आजिज आकर उन्होंने 17 सितंबर को भूख हड़ताल से संबंधित एक प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी चकिया को देकर 18 सितंबर को गांधी पार्क चकिया में प्रशासन पर आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए। गांधी प्रतिमा के नीचे भूख हड़ताल पर उनके साथ शंभू नाथ सिंह, राजेंद्र यादव,भृगुनाथ, रामनिवास पांडे,नंदलाल, बजरंगी चौहान, शत्रुघ्न, शिवराम, रामवृक्ष यादव सहित कई लोग बैठे रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment