दूसरों को न्याय दिलाने वाले को खुद नहीं मिल रहा न्याय,भूख हड़ताल पर बैठे - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 18, 2023

दूसरों को न्याय दिलाने वाले को खुद नहीं मिल रहा न्याय,भूख हड़ताल पर बैठे

 

चन्दौली चकिया भूमिधरी भूमि पर धान की रोपाई विपक्षियों द्वारा बाधित करने को लेकर न्याय के लिए माकपा नेता लालचंद्र सिंह एड०गांधी पार्क में भूख हड़ताल पर बैठ गये। बता दें कि डोंडापुर सलैया मौजे में जमीन मधुबाला देवी के नाम से सरकारी अभिलेख में दर्ज है। कुछ वर्षों पहले यह जमीन बैनामें के माध्यम से ली गई थी। इसी जमीन पर बगल के काश्तकार उन्हें कास्त करने से मना कर रहे हैं।हालांकि इस संबंध में मधुबाला के पति लालचंद एडवोकेट उप जिलाधिकारी चकिया के यहां गुहार लगा चुके थे लेकिन कोई समुचित कार्रवाई नहीं की गई। लिहाजा जब वह धान की रोपाई करने खेत पर पहुंचे तो उन्हें विपक्षियों ने रोपाई करने से मना कर दिया। जिसकी गुहार जब वह थाने पर लेकर गये तो थाना भी राजस्व का मामला बात कर पल्ला झाड़ लिया। जिससे आजिज आकर उन्होंने 17 सितंबर को भूख हड़ताल से संबंधित एक प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी चकिया को देकर 18 सितंबर को गांधी पार्क चकिया में प्रशासन पर आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए। गांधी प्रतिमा के नीचे भूख हड़ताल पर उनके साथ शंभू नाथ सिंह, राजेंद्र यादव,भृगुनाथ, रामनिवास पांडे,नंदलाल, बजरंगी चौहान, शत्रुघ्न, शिवराम, रामवृक्ष यादव सहित कई लोग बैठे रहे।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad